आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को जिला अदालत परिसर के पास आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने लश्कर को दोनों आतंकियों को मार गिराया है, जबकि मुठभेड़ में दो स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं। वहीं तलाशी के दौरान आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकी गतीविधी की खबर मिली थी, जिसके बाद उस जगह पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बडगाम जिले में एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश कर रही सेना और पुलिस की संयुक्त क्षेत्र नियंत्रण पार्टी पर अंदर बैठे आतंकी ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षबलों की जवाबी गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए।
एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें अरबाज मीर और शाहिद शेख शामिल है। दोनों पुलवामा के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। हाल की मुठभेड़ में दोनों आतंकी फरार हो गए थे।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान खाई में गिरने से JCO समेत तीन जवान शहीद
गौरतलब है कि, दो दिन पहले ही बडगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया था। वहीं इससे पहले बीते 28 दिसंबर को जम्मू के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। तब मामले पर जम्मू पुलिस ने बताया था कि, इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान कर तीनों आतंकियों को मार गिराया।