आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक डिप्टी कमांडर सहित तीन आतंकी मारे गए। पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवादी संगठन लश्कर के डिप्टी कमांडर की पहचान आरिफ हाजार उर्फ रेहान के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पाहू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पाकर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी मारे गए हैं।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा, “लश्कर के शीर्ष कमांडर (बासित) का डिप्टी आरिफ हाजार ऊर्फ रेहान पुलवामा मुठभेड़ में मारा गया है। वह मस्जिद के सामने पुलिस निरीक्षक परवेज, एसआइ अरशिद और एक मोबाइल दुकानदार की हत्या में शामिल रहा है। श्रीनगर शहर में उसके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज हैं। दो अन्य आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हुई है।”
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, दो घायल, अलग-अलग मुठभेड़ में छह आतंकी भी ढेर
गौरतलब है कि कश्मीर में 24 घंटे के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ थी। इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ कुलगाम में मुठभेड़ हुई थी। इसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। दो दिन में घाटी में अलग अलग मुठभेड़ में छह आतंकियों को मार गिराया गया है।