हाईवे पर मिला IED भरा बैग, सुरक्षाबलों ने नाकाम की जम्मू-कश्मीर दहलाने की साजिश

आइईडी बैग
सुरक्षाबलों ने आइईडी किया ब्‍लास्‍ट।

आरयू वेब टीम। आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को दहलाने की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीसीपी पलहालन के पास एक संदिग्ध बैग मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बैग मिलने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और बैग की जांच की। जिसमें मिले आइईडी को नष्ट कर दिया।

बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पता चला कि बैग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) प्लांट किया गया था। इससे एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर को दहलाने की आतंकियों की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम करते हुए उसे नष्ट कर दिया। साथ ही इस मामले की आगे की जांच में जुट गई।

यह भी पढ़ें- IED डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्‍लास्‍ट, CRPF के पांच जवान घायल

बता दें कि इससे पहले रविवार को उधमपुर में पुलिस बैन से दो पुलिसकर्मियों के शव मिले थे। शुरुआत में पता चला कि दोनों की मौत एके-47 राइफल की गोली से हुई है। जांच में पता चला कि दोनों जवानों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद एक पुलिसकर्मी ने अपने साथी को गोली मार दी। उसके बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें- नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, STF के दो जवान शहीद, चार घायल