आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण से ग्रसित लखनऊ के पीजीआइ में भर्ती तुलसी पीठ के संस्थापक स्वामी रामभद्राचार्य ने 22 दिन बाद कोरोना को मात देकर जंग जीत ली है। उनकी दो लगातार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार को उन्हें पीजीआइ से छुट्टी दे दी गई है।
पीजीआइ निदेशक डॉ. आरके धीमान ने मीडिया को बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य के स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी कर दी गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के साथ ही डायबिटीज समेत अन्य सभी जांच रिपोर्ट सामान्य पायी गईं है। वहीं स्वामी ने अस्पताल से छुट्टी होने के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा को सराहा और धन्यवाद भी दिया।
यह भी पढ़ें- यूपी के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने जीती कोरोना से जंग, PGI में चल रहा था इलाज
गौरतलब है कि 22 अगस्त को स्वामी रामभद्राचार्य के कोरोना संक्रमित होने पर पीजीआइ में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने आइसीयू में भी शिफ्ट किया था। जौनपुर जिले में जन्मे 72 वर्षीय स्वामी रामभद्राचार्य चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विवि. के संस्थापक और चांसलर हैं।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6239 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामलों की कुल संख्या 68,122 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,39,485 हो गई है। संक्रमित लोगों में से 4429 लोगों की मौत हुई है।