आरयू वेब टीम। दिल्ली हिंसा की सुनवाई कर रहे जस्टिस एस मुरलीधर का बीती रात हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर तबादला हो गया है। जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने तंज कसा है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि कम से कम वह जिंदा तो हैं।
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में जस्टिस एस मुरलीधर के ट्रांसफर पर रिएक्शन देते हुए कहा, “कम से कम वह जीवित तो हैं। ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा मामले में भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा नेताओं पर FIR का आदेश देने वाले जज मुरलीधर का तबादला
वहीं, बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले पर निशाना साधते हुए कहा, “घृणित लोगों के इस गिरोह में अब कोई शर्म नहीं बची है।” मालूम हो कि ओनिर ने इससे पहले एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या चुनाव हारने के बाद बीजेपी ने दिल्ली को यह तोहफा दिया है। शर्मनाक, अमित शाह दिल्ली को जलते हुए और जिंदगियों को खत्म होते हुए कैसे देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा में अब तक 27 की मौत, अजित डोभाल ने दौरा कर कहा, इंशाअल्लाह अमन होगा
बता दें कि दिल्ली में बढ़ रहे तनाव और हिंसा को लेकर जस्टिस एस मुरलीधर ने केंद्र सरकार, दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई थी।” वहीं न्यायाधीश एस मुरलीधर के तबादले का नोटिस केंद्र सरकार ने बुधवार रात जारी किया। सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि संविधान के आर्टिकल 222 के तहत,सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर राष्ट्रपति जस्टिस मुरलीधर का दिल्ली हाईकोर्ट के जज से पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज के तौर पर तबादला करते हैं। जस्टिस मुरलीधर अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जज का कार्यभार संभालेंगे। दिल्ली हिंसा को लेकर बुधवार को जस्टिस मुरलीधर ने कहा था कि हम देश में दोबारा 1984 जैसी घटना होने नहीं दे सकते।