आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ताइवान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में हड़कप मच गई। धरती हिलते ही लोग अपने घरों से भागकर बाहर आए। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि ताइवान में दो बार भूकंप आया है।
मिली जानकारी के अनुसार ताइवान में रविवार तड़के अचानक से धरती हिलने लगी। पहले तो लोग समझ नहीं पाए, लेकिन जब घरों की चीजें और बिल्डिंगें हिलने लगीं तो वे डर गए। इसके बाद लोग अपने परिवार को लेकर बाहर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 आंकी गई है, जोकि काफी ज्यादा होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भूकंप बार आया।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जेएफजेड) के हवाले से बताया गया कि रविवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता भी काफी ज्यादा 6.3 थी। भूकंप से ताइवान को कोई नुकसान पहुंचा है या नहीं, इससे संबंधित अभी तक कोई सूचना सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में भूकंप से 11 बार हिली कश्मीर की धरती, चीन में मची तबाही
बता दें कि इससे पहले भी ताइवान में 18 सितंबर को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। तब भी रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी, उस समय भी ताइवान को भूकंप से कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।