आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के बाद राजधानी लखनऊ में रविवार शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने सोमवार तक राजधानीवासियों का जीवन हलकान कर दिया है। सड़कों व पार्कों से लेकर घर, शोरूम व दुकानों में पानी भरने के चलते आज पूरा दिन लोग परेशान रहें।
पुराने लखनऊ के निचलों इलाकों में लोगों का खास दिक्कतें उठानी पड़ रही है, हालांकि आशियाना, जानकीपुरम, इंदिरानगर व गोमतीनगर जैसी कॉलोनियों में भी जलभराव की स्थित देखी गयी है। वहीं अमौसी एयरपोर्ट व चारबाग रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को भारी जलभराव की स्थिति बनी रही। इसके चलते ज्यादा लगेज लेकर चलने वाले यात्रियों के अलावा बूढ़े व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पुराने से नए लखनऊ तक सब पानी-पानी
आज सुबह हुई भारी बारिश के चलते सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस में जहां कर्मचारियों की उपस्थिति आज बेहद कम रही। वहीं अमीनाबाद, हजरतगंज, लालबाग, नाका, भूतनाथ व पत्रकारपुरम समेत शहर की तमाम बजारों में ग्राहकों का भी टोटा रहा।
कल भी रह सकते हैं ऐसे ही हालात
इन दुश्वारियों के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि कल भी लखनऊ में भारी बारिश हो सकती है, हालांकि कल की तरह सोमवार रात नौ बजे तक डीएम ने मंगलवार को स्कलों में अवकाश रहने का आदेश नहीं जारी किया था।
यह भी पढ़ें- यूपी के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
दूसरी ओर यूपी के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। अवध के जिलों बहराइच, श्रावस्ती और अयोध्या में नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।