राजधानी से यात्रियों को लेकर उड़ते ही एयर इंडिया फ्लाइट में लगी आग, पायलट की सूझ भीषण हादसा टला

इमरजेंसी लैंडिंग

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्‍ली में आाज एक भीषण हादसा होने से टल गया है। दरअसल एयर इंडिया की यात्रियों से भरी एक फ्लाइट में उड़ान भरते ही आग लग गई। बताया जा रहा है कि विमान ने दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट से टेकऑफ किया विमान के एक इंजन से चिंगारी निकलने लगी। पायलट को इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में इंजन को बंद कर दिया और सुरक्षित रूट से विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग कराई। पायलट की तेजी से करीब सौ लोगों की जान सुरक्षित बच सकी। हालांकि घटना की जानकारी लगते ही यात्रियों में दहशत भर गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई2913 रविवार को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद फ्लाइट को दिल्ली लौटा लिया गया। क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला। उसके बाद पायलट ने इंजन को बंद करने का फैसला किया और फ्लाइट को दिल्ली लौटा लाए, जहां विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराई गई। इस दौरान विमान में 90 अधिक यात्री सवार थे।

फिलहाल विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है। वहीं सभी यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया गया, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान भरेगा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया प्लेन क्रैश में पूर्व सीएम समेत 241 यात्रियों की दर्दनाक मौत, DNA से होगी शवों की पहचान

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सुबह 6.15 बजे एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। एयर इंडिया ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नागर विमानन नियामक डीजीसीए को इसकी सूचना दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि विमान के कॉकपिट में आग लगने का संकेत मिलते ही विमान में अफरा-तफरी मच गई। यात्री बुरी तरह से डर गए, हालांकि पायलट की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। विमान के इंजन में आग के संकेत मिलते ही पायलट ने मानक सावधानी बरतते हुए इंजन को तुरंत बंद कर दिया और विमान को नियंत्रण में ले लिया। उसके बाद पायलट ने विमान को दिल्ली की ओर मोड़ दिया एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। इस तरह से सभी यात्रियों की जान बच गई।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लेकर उड़ी इंडिगो की फ्लाइट में आई खराबी, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से एयर इंडिया के विमानों में तकनीकी खराबी के मामले बढ़ गए हैं। 18 अगस्त को ही कोच्चि से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया के विमान को टेकऑफ करने से पहले ही रोकना पड़ा था। वहीं 16 अगस्त को इटली के मिलान शहर से दिल्ली आने वाले एयर इंडिया के  विमान की आखिरी समय में उड़ान कैंसिल करनी पड़ी। इन दिनों घटनाओं में तकनीकी खराबी को कारण बताया गया था।

यह भी पढ़ें- दिल्ली से 180 यात्री लेकर उड़ी इंडिगो की फ्लाइट रास्ते में खराब, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग