आरयू वेब टीम। कोविड-19 के नए मामलों में कमी आने के बावजूद तमिलनाडु में ऐहतियात के तौर पर राज्य सरकार अभी लॉकडाउन से पूरी तरह छूट देने के मूड में नहीं है। शनिवार को मुख्यमंत्री एमके स्टॉलिन ने प्रदेश में लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
इस फैसले की घोषणा मुख्यमंत्री व आला अधिकारियों की बैठक के बाद सरकार ने की। नए आदेश में हालांकि लोगों को कुछ अतिरिक्त राहत दी गई है। मगर अंतरराज्यीय बस परिवहन, सिनेमा हॉल, बार/पब, स्विमिंग पूल, सार्वजनिक सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम, शिक्षण संस्थान, जू और अन्य क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रहेगा।
वहीं रात नौ बजे तक दुकानें और व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति होगी। पहले के आदेश में ये अनुमति रात आठ बजे तक थी। इसी तरह होटल, चाय की दुकान, बेकरी, सड़क किनारे की दुकानें आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात नौ बजे तक खुल सकती है। इसके अलावा, पुडुचेरी के लिए बस सेवाएं भी अब अपना परिचालन फिर से शुरू कर सकती हैं, सरकारी अधिसूचना में ये जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी के बाद अब बिहार में लॉकडाउन से राहत, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3921 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले 25.10 लाख पहुंच गए। वहीं 69 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 33322 हो गया है। दिन में 3411 संक्रमितों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 24,46,552 पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 33,224 रह गई है। 29 जिलों में संक्रमण के मामले दहाई की संख्या में रिपोर्ट हुए हैं, जबकि 13 जिलों में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।