आरयू वेब टीम। तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में केरल राज्य परिवहन की बस और लॉरी की टक्कर होने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए है। यात्रियों के शवों व घायलों को तिरुपुर जिला अस्पताल ले जाया गया है। ये हादसा गुरुवार सुबह अविनाशी कस्बे के पास हुआ। बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह बस से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही थी और कंटेनर लॉरी कोयंबटूर-सलेम राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही थी, तभी दोनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना आज तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। बस में 48 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भयानक था कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ट्रक के नीचे आ गया। क्रेन की मदद से लॉरी और बस को अलग किया गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। वहीं अविनाशी के डेप्युटी तहसीलदार ने बताया कि मरने वालों में 14 पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- नालंदा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने ऑटो को रौंदा, पांच की मौत
केरल के परिवहन मंत्री एके ससींद्रन ने बताया, ‘केरल राज्य सड़क परिवहन निगम ( केएसआरटीसी) के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। हादसे में 20 की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक घायल हुए हैं। केएसआरटीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मामले में जांच बिठाएंगे और रिपोर्ट पेश करेंगे।
दुर्घटना पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीड़ितों को आपातकालीन चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए पलक्कड़ के जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है। तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर के जिला कलेक्टर के सहयोग से सभी संभव राहत उपाय किए जाएंगे।