आरयू वेब टीम। तमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा तंजावुर जिले में कलाईमेडु त्योहार के शोभा यात्रा निकालने के दौरान हुआ। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
यह दुखद घटना कलीमेदु के समीप बुधवार तड़के उस समय हुई जब अप्पार मंदिर की रथयात्रा निकाली जा रही थी। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि रथ को मोड़ा जा रहा था और इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिससे रथ में मौजूद लोगों को करंट लग गया। घटना में घायल हुए तीन लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार शोभा यात्रा के दौरान मंदिर का रथ निकल रहा था। उसी दौरान रथ एक ‘हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन’ के संपर्क में आ गया, जिससे हादसा हुआ। ताजा जानकारी के अनुसार इस हादसे में कम से कम 11 लोगों को मौत हो गई है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। वहीं 15 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, बारात से लौट रहा वाहन खाई में गिरा, 14 की मौत
वहीं तंजावुर में हुए हादसे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने दुख जताया है और मरने वालों के परिवार के लोगों को पांच लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है।