आरयू इंटरनेशनल डेस्क। 22 लोगों के साथ लापता तारा एयर विमान को खोजने के लिए तैनात नेपाल सेना ने सोमवार को मुस्तांग जिले में विमान के दुर्घटनास्थल का पता लगाया लिया है। नेपाल की सेना ने क्रैश हुए विमान और उसके स्थान की फोटो भी जारी की है। इस फोटो में विमान का मलबा और दुर्घटना के शिकार हुए लोगों का बिखरा सामान दिखाई पड़ रहा है। वहीं 16 शवों को खोजा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहाड़ की चोटी से टकराने के बाद तारा एयर के विमान का मलवा सौ मीटर के दायरे में फैला मिला है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि विमान करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। नेपाल सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल नारायण सिलवाल ने ट्विटर पर साइट की तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्विन-ओटर विमान मुस्तांग में जोमसोम हवाई अड्डे के पास थासांग-2 के सैनोसवेयर में पाया गया। वहीं रविवार को खराब मौसम के कारण खोज और बचाव अभियान में बाधा आने के बाद सेना ने मिशन को रद्द कर दिया और सोमवार की सुबह फिर से मिशन शुरू किया।
गौरतलब है कि चार घंटे की पैदल यात्रा के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंच पाई है। जोमसोम से एक हेलीकॉप्टर में कुछ पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचने वाले हैं। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, पोखरा शहर से जोमसोम जा रहे विमान में 19 यात्री सवार थे जिनमें चार भारतीय, 13 नेपाली, दो जर्मन और चालक दल के तीन सदस्य थे।
यह भी पढ़ें- चार भारतीयों सहित 22 यात्रियों को ले जा रही नेपाल की फ्लाइट लापता, क्रैश की आशंका
सुबह 9.55 बजे उड़ान भरने के 12 मिनट के भीतर ही विमान का हवाईअड्डा अधिकारियों से संपर्क टूट गया था। तारा एयर के मुताबिक लापता विमान रविवार सुबह 10.07 बजे घोडेपानी में जोमसोम टॉवर के संपर्क में आया और फिर उसका संपर्क टूट गया।