आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। महाराजा सुहेलदेव ने भारत को रौंदने में बराबर के भागीदार रहे महमूद गजनवी और उसके भांजे सैयद सालार मसूद गाजी को मारकर हिंदू धर्म की रक्षा की, लेकिन सुहेलदेव का नाम इतिहास से हटा दिया गया। उनकी गाथा चित्तौड़ा की माटी में आज भी गाई जाती है। यह आप लोग तय करिए कि सुहेलदेव को याद करने वाले के साथ रहेंगे या गजनवी का साथ देने वाले के साथ हैं।
उक्त बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजभर समाज के सम्मलेन को संबोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में कही। इस दौरान योगी ने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी के लिए महाराजा सुहेलदेव अनुकरणीय हैं। उन्होंने राष्ट्रवाद के पथ पर बढ़ते रहने के लिए राजभर समाज को शुभकामना भी दी।
यह भी पढ़ें- कारगिल विजय दिवस पर योगी ने किया पूर्व सैनिक व वीर नारियों को सम्मानित
इस दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए योगी बोले कि जिसके पास काम नहीं है वो अफवाह फैला रहे हैं, कि हमने बच्चों को जूता-मोजा, किताबें और स्कूल ड्रेस दिया। हमने गरीबों के घर बिजली, पानी, गैस और शौचालय पहुंचाया पिछली सरकारों ने गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया।
वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश को मोदी जैसे शख्सियत की जरुरत है। वहीं मंगलवार को भी उन्होंने प्रजापति समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान भी कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर प्रधानमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। पिछड़े वर्ग 35 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति एकमुश्त दी है और छुटे छात्रों के लिए व्यवस्था की है।
गौरतलब है कि भाजपा सरकार मिशन 2019 की तैयारियों में जुटी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बीजेपी मंगलवार से पिछड़े वर्ग समाज के अलग-अलग जातियों के साथ सामाजिक सम्मलेन कर रही है। पिछड़े वर्ग को साधने और प्रभावी संदेश देने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इन सम्मेलनों का प्रभारी बनाया गया है।