आरयू वेब टीम। ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में तीन विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल करते हुए 89 रन की पारी खेली। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में पंत और शुबमन गिल हीरो साबित हुए। गिल ने जहां 91 रन बनाए तो वहीं पंत ने तेजी से रन बनाकर भारत को गाबा के मैदान पर पहली जीत दिलाई।
चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में सफलता पाई। पंत के अलावा 56 रन की पारी पुजारा ने खेली है। भारत ने 328 रनों के लक्ष्य को हासिल कर गाबा में सबसे ज्यादा रनों को सफलतापूर्वक चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ये तीसरी सबसे बड़ा रन चेस करते हुए जीत है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा था, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को जीत भी दिलाई और इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में पहली हार भी चखाई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीतने का कमाल कर दिखाया है।
यह भी पढ़ें- भारी विवाद के बीच जांच में कोरोना निगेटिव निकली टीम इंडिया,BCCI ने जारी किया बयान
इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज हराया था। टेस्ट मैच के चौथे दिन शुबमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ पारी आगाज किया, लेकिन रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल सात रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गिल और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 114 रन की साझेदारी दूसरे विकेट के लिए की, गिल 91 रन बनाकर आउट हुए।
शुबमन के आउट होने के बाद रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए। रहाणे ने भले ही 24 रन की पारी खेली, लेकिन उन्होंने तेजी से रन बनाकर भारत के इरादे साफ जाहिर कर दिए थे। कमिंस ने रहाणे को 24 रन पर आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया था। इसके बाद रहाणे के आउट होने के बाद पंत और पुजारा ने जमकर बल्लेबाजी की। दोनों ने आपस में चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। पुजारा 56 रन बनाकर आउट हुए।
पुजारा के आउट होने के बाद भी पंत ने पारी को आगे बढ़ाया, हालांकि मयंक अग्रवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन सुंदर ने पंत का साथ देकर भारत के लिए लक्ष्य आसान कर दिया, सुंदर ने 22 रन की पारी खेली। जिससे पंत ने मैन ऑफ द मैच के खिताब को अपने नाम किया।