त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी को किया ढेर, हथियार बरामद

त्राल में मुठभेड़

आरयू वेब टीम। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल, एक एसएलआर और अन्य जंगी सामान बरामद किया है।

इस संबंध में अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल में जंगल के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

इससे पहले 31 जुलाई की सुबह सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में एनकाउंटर के दौरान दो आतंकियों को मारा गया था। पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आतंकियों से यह मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर किए लश्कर कमांडर अबू हुरैरा समेत तीन आतंकी

मालूम हो कि आतंक पर सुरक्षाबलों का करारा प्रहार जारी है। इससे पहले भी कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले कुलगाम के अहरबल इलाके के फॉरेस्ट एरिया में हुए एक एनकाउंटर में सेना ने लश्कर के एक टॉप कमांडर को ढेर कर दिया था।

लश्कर-ए-तैयबा के इस टॉप कमांडर की पहचान आमिर अहमद मीर के तौर पर हुई थी। वह चोलांद शोपियां का रहने वाला था। सेना ने बताया कि साल 2017 से ही आमिर मीर अपने इलाके में ऑपरेशंस को अंजाम देने का काम कर रहा था और काफी एक्टिव भी था।