आरयू वेब टीम। अमृतसर पुलिस ने आतंकी नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए प्रकाश सिंह व अंग्रेज सिंह के पास से तीन हैंड ग्रेनेड, एक लाख रुपये भारतीय करेंसी और एक कार भी बरामद की है, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी खुलकर बोलने से बच रहें हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया तंत्रों से पुलिस को सूचना मिली थी कि ये आतंकी कार से पठानकोट से अमृतसर की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह मकबूलपुरा इलाके में नाकेबंदी करके वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पठानकोट की ओर से आ रही एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो कार से तीन हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में हुई दो मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश व लश्कर से जुड़े चार आतंकी मार गिराए
इसके अलावा पुलिस ने आतंकियों के कब्जे से एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की। पुलिस को संदेह है कि आरोपित उक्त ग्रेनेड जम्मू-कश्मीर के किसी आतंकी संगठन से लेकर आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फिरोजपुर जिला के गांव बैरके के प्रकाश सिंह उर्फ मिंटू तथा फिरोजपुर के ही सदर थाना के गांव अलिके निवासी अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा के रूप में बताई जा रही है।