कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाया वोटर डाटा चोरी का आरोप

वोटर डाटा चोरी
प्रेसवार्ता करते कांग्रेस के प्रवक्‍ता।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार पर इलेक्शन चोरी का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये सरकार जनमत खो चुकी है, इसीलिए वोटर डाटा चुराने का षड्यंत्र कर रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि चौंकाने वाले खुलासे से पता चला है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सहित सत्ता में बैठे लोग, वोटर डाटा की चोरी, धोखाधड़ी के लिए जिम्मेदार हैं। सुरजेवाला ने आगे कहा कि सीएम बोम्मई, उनके अधिकारी, सरकारी अधिकारी, बीबीएमपी (बेंगलुरु महानगरपालिका) के लोग और राज्य चुनाव प्राधिकरण लोकतंत्र को रौंदने में अपराध में भागीदार हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीबीएमपी प्रभारी हैं। इसके मुख्य आयुक्त बेंगलुरु के निर्वाचन अधिकारी हैं। एक निजी संस्था, चिलुमे एडु संस्थान ने मतदाता जागरूकता के लिए अनुमति के लिए आवेदन किया। बेंगलुरू महानगर निगम ने इस एनजीओ को वोटर अवेयरनेस अभियान का काम सौंपा। सुरजेवाला ने आगे कहा कि इसकी इजाजत मिलने के बाद इन लोगों ने बूथ स्तर के अधिकारियों का रूप धारण करके मतदाता डेटा इकट्ठा करने की धोखाधड़ी की।

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस एनजीओ ने वोटर अवेयरनेस की बजाय वोटर्स का डाटा जमा करने का काम किया है। इसके लिए एनजीओ ने अपने फील्ड ऑफिसर्स को ब्लॉक लेवल ऑफिसर के फर्जी आइडी कार्ड बनाए गए और इन लोगों ने मतदाताओं की सारी जानकारी ले ली। सुरजेवाला ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि सीएम, भाजपा द्वारा नियंत्रित बीबीएमपी और चुनाव प्राधिकरण ने साथ मिलकर ये काम किया।

यह भी पढ़ें- गुजरात में सरकार बनीं तो कांग्रेस KG से PG तक छात्राओं को देगी मुफ्त शिक्षा, बिजली बिल व किसानों का कर्ज माफी समेत किए ये बड़े वादे

कांग्रेस ने आगे कहा कि इन लोगों को बीएलओ कार्ड भी जारी किए गए। इस एनजीओ ने वोटर्स का डाटा गरुड़ – ईसीआई ऐप – पर अपलोड नहीं किया, बल्कि डिजिटल समीक्षा – एक प्राइवेट कंपनी के स्वामित्व वाले ऐप पर किया, जो सांसदों/विधायकों/राजनीतिक दलों द्वारा उपयोग किया जाता है। कर्नाटक कांग्रेस अब इस मामले में सीएम और बीबीएमपी के अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर करेगी। बसवराज बोम्मई मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ बीबीएमपी विभाग भी उन्हीं के तहत आता है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, दिग्विजय-कमलनाथ समेत इन नेताओं को मिली जगह