आरयू वेब टीम। ट्रेन दुर्घटनाएं लगातार देश में हो रहीं है। अब तेलंगाना नामपल्ली स्टेशन पर ही चारमीनार एक्सप्रेस के डिब्बे बेपटरी हो गए हैं। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। रेल हादसे में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने घायलों को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद हमेशा की तरह जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9:15 मिनट पर ट्रेन के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर गए। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जहां घटना घटी है, वहां एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें रुक जाती हैं, क्योंकि इसके आगे ट्रेन निकली तो हादसा होना निश्चित है। जैसे इस ट्रेन को खत्म होने से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ गई। घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे ट्रैक से नीचे आ गए। इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब आदा दर्जन लोग घायल हो गए, उनका इलाज रेलवे अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी कैंट स्टेशन पर सीमेंट लदी मालगाड़ी के सात वैगन बेपटरी, मचा हड़कंप
घटना के संबंध में दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने मीडिया को बताया कि घटना सुबह करीब 9:15 बजे की है। यह रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां ट्रेनें समाप्त होती हैं। ट्रेन को समाप्ति से पहले रुकना चाहिए था, लेकिन ट्रेन आगे निकल गई, घटना में ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आईं। उनका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है।