आरयू वेब टीम। तेलंगाना के नालगोंडा जिले में शनिवार को एक निजी एविएशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार एक ट्रेनी महिला पायलट की मौत हो गई। पेद्दापुर मंडल के तुंगातुरती गांव के पास यह विमान हादसा हुआ। गांव वालों ने खेतों में बड़ा धमाका और आग की लपटें दिखने के बाद पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। दुर्घटना में एक महिला पायलट की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मौके पर महिला पायलट का शव मिला है। यह विमान हैदराबाद स्थित एक एविएशन एकेडमी का है। नालगोंडा के एसपी ने पुष्टि की कि ट्रेनी पायलट की मौत विमान के बिजली के खंभे से टकराने से हुई। मृतक पायलट की पहचान तमिलनाडु की रहने वाली महिमा के रूप में हुई है। उन्होंने शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी हिस्से में वायुसेना का Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश
वहीं हादसे के तुरंत बाद ही महिला पायलट की मौत हो गई। हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है, हालांकि इस मामले में ज्यादा जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी। इसके अलावा निजी एविएशन इंस्टीट्यूट की तरफ से इस मामले में कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।