आरयू संवाददाता, पीजीआइ। खतरनाक तरीके से अवैध गैस रीफिलिंग करने का धंधा राजधानी में जोरो पर चल रहा है। शनिवार की दोपहर पीजीआइ क्षेत्र की तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने स्थित एक दुकान में चल रहे ऐसे ही गोरखधंधे का खुलासा जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कर किया है। टीम ने आधा दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर व छह छोटे सिलेंडरों के साथ ही गैस फिलिंग करने वाले उपकरणों को बरामद करने के साथ ही दुकानदार को आज गैस रीफिलिंग करते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।
यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी के पास तेलीबाग बाजार में कपड़ों के दो शोरूम से लाखों की चोरी, व्यापारियों में रोष
मिली जानकारी के अनुसार तेलीबाग बाजार स्थित तेलीबाग चौकी के सामने स्थित एक बिल्डिंग के बेसमेंट में यादव जनरल स्टोर के नाम से अरुण यादव जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। अवैध रूप से गैस रीफिलिंग की शिकायत मिलने पर शनिवार की दोपहर जिला आपूर्ति सप्लाई की टीम ने अचानक दुकान पर छापा मार दिया। छापेमारी के दौरान टीम ने बेसमेंट में घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर मे गैस रीफिलिंग करते हुए अरुण यादव को पकड़ लिया। साथ ही छह घरेलू व दो छोटे गैस सिलेंडरों सहित अवैध रीफिलिंग करने के उपकरणों को भी मौके से बरामद करते हुए सीज कर विधिक कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें- अब तेलीबाग पुलिस चौकी के सामने बदमाशों ने लूटे गुजरात के दंपत्ति से गहने-नकदी, रिश्तेदार से मिलने लखनऊ आए थे पीड़ित
जिला आपूर्ति सप्लाई के एआरओ संतोष कुमार ने बताया कि दुकान चलाने के साथ ही घरेलू गैस चूल्हा व कूकर आदि मरम्मत करने की आड़ में अरुण यादव घरेलू गैसे सिलेंडरों से पांच किलों के छोटे सिलेंडरों मे रीफिलिंग कर मनमाने ढ़ग से उसे बेच रहा था। छापेमारी के दौरान इंडियन गैस के तीन व भारत गैस के एक सिलेंडर के अलावा दो छोटा सिलेंडर, रीफिलिंग करने वाला नोजल, रेगुलेटर, तराजू, बाट आदि बरामद किया गया है। छापेमारी करने वाली टीम में एआरओ रजनीश कुमार के अलावा इंस्पेक्टर राजरानी, नीरज कुमार श्रीवास्तव, श्रद्धा कुमारी व अजीत कुमार शामिल थे।