आरयू ब्यूरो, लखनऊ। महानगर में आज तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने बच्चों से भरी स्कूली वैन को टक्कर मार दी, टक्कर दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कुछ अन्य को भी चोटें आयीं हैं। हादस के बाद इकट्ठा राहगीरों ने घायल छात्राओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन और फॉर्च्यूनर को अपने कब्जे में लेकर दोनों ड्राइवरों से पूछताछ की। वहीं हादसे के बाद मासूम काफी देर सहमे रहेंें।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को शालीमार गैलेंट चौराहे के पास माउंट कार्मेल स्कूल का चालक वैन में बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। वैन मिडलैंड अस्पताल के पास पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वैन में सवार छात्राएं घायल हो गयी और चीख पुकार मच गई। ये देख आस-पास मौजूद लोगों ने आनन-फानन बच्चों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना महानगर पुलिस को दी गई।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे माउंट कार्मल कॉलेज की वैन जो कि नीरा हॉस्पिटल की तरफ से आ रही थी, मिडलैंड हॉस्पिटल की तरफ से आने वाली फॉर्च्यूनर की आपस में टक्कर होने की सूचना पर थाना प्रभारी महानगर द्वारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल वैन में सवार दो बच्चियां जिनकी उम्र क्रमशः 15 व 13 वर्ष है घायल हुईं हैं। बच्चियों को तत्काल इलाज के लिए भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय, महानगर में भेजा गया।
यह भी पढ़ें- ट्रक ने मारी स्कूल वैन को जबरदस्त टक्कर, दो दर्जन बच्चे घायल
पुलिस की मानें तो सूचना पाकर बच्चियों के परिजन मौके पर पहुंचे हैं। वैन में कुल नौ बच्चे सवार थे जिनमें से सात बच्चे सुरक्षित हैं, जिनको सकुशल उनके परिजन अपने साथ ले गये। दोनों चालकों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है। दुर्घनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को घटनास्थ्ल से हटवाकर थाने पर लाया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।