अयोध्‍या में दुर्घटना के बाद रोडवेज की खड़ी बस में घुसा ट्रेलर, छह यात्रियों की दर्दनाक मौत, दो घायल

बस में घुसा ट्रेलर
हादसे के घटनास्थल पर वाहन।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अयोध्‍या में मंगलवार को एक सड़क हादसे में छह यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। हादस उस समय हुआ जब एक दुर्घटना के बाद रौजा गांव फ्लाईओवर पर यात्रियों से भरी रोडवेज बस खड़ी थी, इसी बीच तेज रफ्तार ट्रेलर (ट्रक) उसमें जा घुसा। हादसे में छह लोगों की मौत के अलावा दो यात्री घायल भी हुए हैं।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्‍त वाहनों को अपने कब्‍जे में लेने के साथ ही शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले यात्री बस्‍ती से कानपुर जा रहे थे। दूसरी ओर हादसे का पता चलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

सीओ रूदौली ने बताया कि आज तड़के बस्‍ती से यात्रियों को लेकर रोडवेज की दो बसें कानपुर जा रही थीं। बसों के अयोध्‍या के रूदौली थाना क्षेत्र के रौजा गांव फ्लाईओवर पर पहुंचने पर दोनों बसों में बीच में आयी डीसीएम ने आगे चल रही बस (यूपी 53 ईटी 9297) को पीछे से टक्‍कर मार दी। जिसके बाद दुर्घटनाग्रस्‍त बस के अलावा पीछे से साथ आ रही बस (यूपी 53 ईटी 9427) के चालक ने वाहन रोक दिया।

यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, शव ले जा रही एंबुलेंस कंटेनर से टकराई, पांच की मौत

दोनों बसों के चालक व कुछ सवारियां दुर्घटनाग्रस्‍त बस को देख ही रहें थें कि तभी पीछे से तेज रफ्तार में आया ट्रेलर दूसरी बस में जा घुसा। हादसे में पीछे चल रही बस के आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहद नाजुक हालत में छह यात्रियों को जिला अस्‍पताल पहुंचाया गया। जहां सभी यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्‍य घायलों का रूदौली के अस्‍पताल में ईलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों में धनंजय विश्‍वकर्मा (29) निवासी छोटका गांव थाना घाटपार जिला देवरिया, अभिषेक शुक्ल (21) जखई नगर बाजार बस्ती, ओम प्रकाश (48) महादेवईट थाना हरैया बस्ती, विनोद कुमार (38) नरियावा थाना मुंडेवरा बस्ती के अलावा दो अन्‍य हैं, जिनकी पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

वहीं हादसे के बाद करीब घंटे भर तक फ्लाईओवर पर जाम लगा रहा। एसपी डॉ. डीके यादव ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अलग हटाकर फोरलेन पर यातायात बहाल कराया गया। हादसे में डीसीएम व ट्रेलर चालक की लापरवाही सामने आई है।

मृतक के परिजनों को मिलेगा पांच-पांच लाख का मुआवजा

सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को परिवहन निगम ने पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर रहकर पीड़ितों की हर संभव सहायता करने के दिए निर्देश। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के भी सीएम ने निर्देश दिए। साथ ही घायलों को भी 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गयी है।