इस तरह बनाए टमाटर का जूस, ठंड में तेजी से वजन घटाने में मिलेगी मदद

टमाटर का जूस

आरयू वेब टीम। 12 महीने मिलने वाला टमाटर खाने का स्‍वाद बढा़ने से लेकर सुंदरता को तो बढ़ाता ही है, लेकिन आप ये जानकार चौंक जाएंगे कि टमाटर आपके वजन को भी नियंत्रित करने का भी काम करता है। इसके लिए बस आपको उसका सेवन अलग तरह से करना होगा। अगर आप भी सर्दियों में वजन घटाने की सोच रहे हैं तो टमाटर के इस घरेलू नुस्खे को जरूर ट्राई करें।

सर्दियों में अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टमाटर से अच्छा ऑप्शन और कुछ नहीं हो सकता। टमाटर में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है। साथ ही ये लंबे वक्त तक आपको पेट भरा रहने का एहसास करवाता है। जिससे कि आप कैलोरी का कम सेवन करते हैं। इसमें मौजूद अघुलनशील फाइबर शरीर के वजन को कंट्रोल कर पाचन तंत्र को मजबूत करता है। वजन घटाने के लिए आप टमाटर के जूस का सेवन रोजाना खाली पेट करें तो ज्यादा सही रहेगा।

टमाटर का वेट लॉस जूस-

टमाटर

काला नमक (स्वाद के लिए)

विधि- सबसे पहले चार से पांच टमाटरों को अच्छे से पानी से धो लें। इसके बाद जूसर में डालकर इसका रस निकालें। अब इस जूस को गिलास में भरें और स्वाद के लिए इसमें थोड़ा सा काला नमक मिला दें। आपका टमाटर का जूस पीने के लिए एकदम तैयार है।

यह भी पढ़ें- कैंसर, डायिबिटीज समेंत कई बीमारियों में गजब के फायदे पहुंचाती है ब्रोकली, आप भी करें इस्‍तेमाल

ये आपके वजन के साथ बीपी को कंट्रोल करने का काम करता है। टमाटर में मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मददगार होता है। ये शरीर में सोडियम के असर को और रक्त धमनियों की दीवारों से तनाव को कम करने में सक्रिय है।

बढ़ता है आंख की रोशनी 

टमाटर आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। टमाटर में विटामिन ए होता है जो आंखों की रोशनी के लिए बहुत जरूरी होता है। साथ ही टमाटर में मौजूद विटामिन सी और कॉपर भी आंखों के लिए लाभकारी होता है।

इम्यूनिटी बूस्टर

क्या आपको पता है टमाटर खाने से शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स की अधिकता होती है। यही व्हाइट सेल्स इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है।

होगी स्किन चमकदार

टमाटर खाने से चेहरे की स्किन भी दमदार होगी। टमाटर तैलीय और डल स्किन को कम करने में कारगर है। साथ ही इसे आप चेहरे पर भी लगा सकते हैं। जो चेहरे को साफ करके उसे चमकदार बनाती है।

यह भी पढ़ें-  इन चीजों का करें इस्तेेमाल, ठंड में यूरिक एसिड नहीं होगा बेकाबू