ठंड से गरीबों को बचाने के लिए कटिबद्ध है योगी सरकार: ब्रजेश पाठक

ब्रजेश पाठक
जरुरतमंदों में कंबल वितरित करते ब्रजेश पाठक।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लगातार गिरते मौसम के पारे के चलते जहां आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। वहीं रविवार को प्रदेश सरकार के विधायी एवं न्याय, ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक बेगम हजरत महल पार्क पहुंचे थे। यहां कैबिनेट मंत्री ने गरीबों एवं जरुरतमंदों में कंबल बांटने के साथ ही उन्‍होंने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए रैन बसेरों में सर्द रातें गुजारने की सलाह दी।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि ठंडक से बचाने के लिए गरीबों एवं असहायों की मदद करन अति आवश्यक है।  प्रदेश सरकार भी गरीबों को ठंडक के मौसम में सुरक्षित करने एवं उनको स्वस्थ रखने के लिए कटिबद्ध है।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदी बेन से CM योगी ने की मुलाकात, कहा उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई

साथ ही कैबिनेट मंत्री ने दावा किया इस कंपकपती ठंड के मौसम में गरीब जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी दी जायेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देशा पर जगह-जगह रैन-बसेरों तथा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से भी की अपील

वहीं इस दौरान ब्रजेश पाठक ने गरीबों एवं जरुरतमंदों की सहायता के लिए सामाजिक संगठनों से भी अपील की है कि वे भी आगे आकर इस ठंड में गरीबों की हर संभव मदद करें। गरीबों एवं असहायों की सेवा करना पुनीत काम है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान, हर्षित दीक्षित के अलावा एसडीएम सदर, नगर निगम के अधिकारी समेत अन्‍य लोग भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ पहुंचें जावेडकर ने कहा, सबको शिक्षा, हर हाथ काम, गरीबों को घर और हर घर में बिजली है मोदी सरकार का लक्ष्य