NPR का विरोध कर अखिलेश ने कहा, हम और न ही कोई सपा कार्यकर्ता भरेगा फॉर्म, CM व पुलिस पर भी साधा निशाना

कोरोना वैक्‍सीन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर हमला बोला है। सपा मुखिया ने कहा कि सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए ही राज्य में उत्पात मचवा रहे हैं। साथ ही अखिलेश ने दावा करते हुए कहा कि योगी के खिलाफ 200 भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए, जिसके बाद से ही वह डरे हुए हैं कि कहीं उनकी कुर्सी न चली जाए।

वहीं राष्‍ट्रीय जनसंख्‍या रजिस्‍टर (एनपीआर) का विरोध करते हुए अखिलेश यादव ने घोषणा किया कि न तो वे खुद एनपीआर का फॉर्म भरेंगे और न ही सपा का कोई कार्यकर्ता इस फॉर्म को भरेगा।

यह भी पढ़ें- #CAA: राज्‍यपाल से मिलकर बोले अखिलेश, बेगुनाहों पर पुलिस दर्ज कर रही फर्जी मुकदमें

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज लखनऊ में सपा मुख्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भाजपा के लोग समाज में भेदभाव बढ़ाकर उसका लाभ लेने की कोशिश करते हैं। हम संविधान का सम्मान करते हैं और वो संविधान को नहीं मानते। आज जब देश की अर्थव्यवस्था आईसीयू में पहुंच गई है और इनके पास देश को दिखाने के लिए कुछ नहीं है तो समाज में एक दूसरे को लड़वाना चाहते हैं।

जनता को धमकी देने वाले पुलिसकर्मियों पर होनी चाहिए कार्रवाई

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि समाजवादी लोग अन्याय के खिलाफ हैं, हम उनसे संघर्ष करेंगे। भाजपा सरकार को बताना चाहिए कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई हिंसा में कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई? आज सभी फोटो और वीडियो मौजूद हैं उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जो जनता को धमकी दे रहे हैं, लेकिन ये मुख्यमंत्री ऐसे हैं जिन्होंने खुद पर ही चल रहे मुकदमों को हटवा दिया और अब कुर्सी बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारी सरकार आने पर दोषी पुलिसकर्मियों और बवाल कराने के जो लोग सचमुच दोषी है उनपर कार्रवाई की जाएगी।

सरकार आते ही वापस होंगे मुकदमें

वहीं समाजवादी छात्रसभा की बैठक के बाद अखिलेश ने कहा कि आज खुशी का दिन है। बड़ी संख्या में नौजवान यहां उपस्थित हैं। छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले सभी नौजवानों को बधाई। योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए सपा मुखिया बोले कि भाजपा के लोगों ने नौजवानों को घेरा और तोड़फोड़ की। नौजवानों को पीटने वाले और एसओ को पीटने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई। वाराणसी में नौजवानों के साथ एसओ को भी पीटा, लेकिन न्याय नहीं मिला। पार्टी के लोग मुकदमों से नहीं डरते। मुख्यमंत्री जब मुकदमे वापस ले रहे हैं तो आपके मुकदमे सरकार आते ही वापस होंगे। समाजवादी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे सब मुकदमे वापस होंगे।

… आर्थिक विकास की मंदी का होगा इतिहास

साथ ही अखिलेश ने कहा कि सीएए और एनआरसी आम लोगों के खिलाफ है। हिंसा के दौरान मारे गए लोगों की मदद सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों से 50 साल पुराने कागजात मांगे जा रहे हैं, लोग कहां से लाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा इतिहास बनाकर ही जाएगी, लेकिन वह इतिहास आर्थिक विकास की मंदी का होगा। आने वाले समय में भाजपा में ऐतिहासिक गिरावट देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार जो कम NRC से नहीं कर पाई वह अब NPR से जा रही करने: अखिलेश