आरयू वेब टीम।
कानून-व्यवस्था समेत भ्रष्टाचार के तमाम आरोप झेल रहे अखिलेश यादव ने आज देवरिया में जनसभा करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम नेताओं के आरोपों को झूठा बताते हुए जनता से कहा कि भाजपा झूठे आंकड़ों के जरिए प्रदेश की सपा सरकार को बदनाम करना चाहती है।
सीएम ने कहा कि विकास और काम के नाम पर भाजपा नेताओं के पास बताने को कुछ नहीं है। इसी वजह से यह इधर-उधर की बात कर जनता को भ्रमित करना चाहते है।
सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचाने के लिए कांग्रेस से किया गठबंधन
अखिलेश ने विधानसभा चुनाव को देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जनता को यूपी के भविष्य के साथ ही देश के भविष्य का भी फैसला करना है। हमने उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने और केन्द्र की सत्ता से सांप्रदायिक शक्तियों को बेदखल करने के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।
भाजपा और आरएसएस पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोग झूठ बोलने और धोखा-धड़ी करने में माहिर है। गठबंधन के लिए बोला कि यह दो कुनबों का नहीं दो युवा नेताओं का गठबंधन है।
पीएम हिसाब मांग रहे, लेकिन दे नहीं रहे
सपा मुखिया ने कहा कि बीजेपी के लोग बताएं पिछले 3 साल में केन्द्र में उन्होंने कौन सा काम किया है। हम पीएम से कह रहे हैं कम से कम विकास पर बहस कर ले। वे हमसे पांच साल का हिसाब पूछ रहे है, लेकिन अपने तीन साल का हिसाब जनता को नहीं दे रहे हैं।
मोदी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता ने बहुत सुन ली उनके मन की बात। हम उनसे कह रहे अब तो कर लें काम की बात। यह भी नहीं कर सकते तो देवरिया आने पर यहां के लोगों के लिए क्या किया यही बता दें।