योगी के कार्यकाल को कांग्रेस ने बताया “सौ दिन सौ फरेब” जारी की पुस्तिका

बुलंदशहर हिंसा

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सौ दिन के कार्यकाल पर योगी आदित्‍यनाथ के रिपोर्ट कार्ड जारी करने के बाद कांग्रेस ने भी एक पुस्तिका जारी की है। हालांकि इस पुस्तिका में उत्‍तर प्रदेश में भाजपा सरकार के काम को “सौ दिन सौ फरेब” के रूप में दर्शाया गया है। कांग्रेस ने इस पुस्तिका में योगी सरकार के वादों और निर्देशों का हवाला देते हुए उनकी कुल सौ कमियों का जिक्र किया है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी और पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सौ दिन खोखले वादों और बड़बोली बयानबाजी के नाम रहे।

यह भी पढ़े- योगी ने गिनाए 100 दिन के गुडवर्क, कहा सबका साथ, सबका विकास ही सरकार का मूलमंत्र

नारा देने के बाद भी कानून-व्‍यवस्‍था के मामले में पिटी सरकार

सरकार को सौ दिन का जश्‍न मनाने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि कानून-व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। योगी आदित्‍यनाथ की तमाम चेतावनियों के बाद भी लगातर रेप, हत्‍या, डकैती जैसे मामले सामने आ रहे है। कानून-व्‍यवस्‍था का नारा देकर प्रदेश की सत्‍ता पर काबिज होने वाली भाजपा सरकार अब इस मामले में बुरी तहर से पिट चुकी है। सरकार की हनक न अधिकारियों पर है और न अपराधियों पर है। इससे बड़ी शर्म की बात उसके लिए और क्‍या होगी।

यह भी पढ़े- सहारनपुर के बॉर्डर पर पीडि़तों से मिले राहुल, कहा देश में दलित, कमजोर को दबाया जा रहा

अधिकतर सड़कों में है गड्ढे

पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि योगी सरकार ने खुद ही 15जून तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्‍त कराने का ऐलान किया था। लेकिन प्रदेश सरकार के (स्टेट हाइवेज) और केन्द्र सरकार द्वारा (नेशनल हाईवेज) की स्थिति पर अगर इनकी सरकार द्वारा दिये गये आंकड़ों को ही सही मान ले तो प्रदेश की ज्यादातर सड़कों में आज भी गड्ढे है। बाकी बातों की तरह सरकार का यह दावा भी खोखला ही साबित हुआ।

इस तरह के आठ पेज की कांग्रेस ने जारी की पुस्तिका-

सौ दिन सौ फरेब

किसान आज भी कर रहे आत्‍महत्‍या

अखिलेश सिंह ने कहा कि बुन्देलखण्ड में किसानों द्वारा आत्महत्या का सिलसिला लगातार जारी है। किसानों की ऋणमाफी की घोषणा आज भी जमीनी स्तर पर लागू नहीं हो पायी है। किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुना दाम देने की बात केवल इनके घोषणापत्र तक सीमित रह गयी। वहीं मंहगाई कम होने की जगह बढ़ गई आज टमाटर का दाम 80 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दूसरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं।

यह भी पढ़े- जवान शहीद हो रहे, किसान कर रहें आत्‍महत्‍या, किस बात का जश्‍न मना रही मोदी सरकार: राहुल गांधी