आरयू ब्यूरो
लखनऊ। हजरतगंज इलाके के बहुखण्डी के सामने बीती रात नशे में धुत सपा विधायक के बेटे ने रैन बसेरा में सो रहे 13 लोगों को कार से रौंद दिया। गरीबों पर कहर बनकर टूटे इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो, गई जबकि आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
इसके अलावा आधा दर्जन अन्य लोगों को भी हादसे में चोटें आई है, जिनकों प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद भाग रहे चालक समेत पांच में से दो युवकों को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि तीन मौके से भागने में सफल रहे।
दूसरी ओर इंस्पेक्टर हजरतगंज डीके उपाध्याय की माने तो घटना के समय कार में दो ही युवक मौजूद थे। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पीडि़तों में आक्रोश है, हालांकि गरीब और परदेसी होने के चलते उन्होंने इसका खुलकर विरोध अब तक नहीं किया है।
रैन बसेरा बना मौत का बसेरा
मिली जानकारी के अनुसार गरीबों को ठंड से बचने के लिए सामाजिक संस्था ‘उम्मीद’ ने बहुखंडी विधायक निवास के सामने सड़क किनारे रैन बसेरा बनाया था। जहां करीब चार दर्जन मजदूर वर्ग के लोग सोने के साथ ही कई उसी में रहते भी थे।
शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे बसेरे में लगभग 40 लोग सो रहे थे, तभी डालीबाग की ओर से मौत बनकर आई तेज रफ्तार कार आई-20 (यूपी 32 जीएच 7788) उसमें घुस गई, अनियंत्रित कार सो रहे लागों को रौंदती हुई लोहे के खंभे से टकराकर रूक गई।
दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, इसी बीच कार में बैठे अन्य युवक व चालक भागने लगे। लोगों ने चालक समेत दो युवकों पकड़ने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुचाया जहां चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया, चार अन्य को भर्ती कर लिया इसके साथ ही आधा दर्जन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। जबकि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार का उपचार चल रहा है।
पीडि़तों ने लगाया आरोप, पुलिस बचा रही रसूखदारों को
घटना के समय कार विशालखण्ड गोमतीनगर निवासी सपा के पूर्व विधायक अशोक कुमार रावत का बेटा आयुष चला रहा था, जबकि उसके बगल में फैजाबाद रोड स्थित रोहतास इन्कलेव निवासी पुनीत अरोरा का बेट निखिल बैठा हुआ था।
आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के पृथ्वीराज के भाई राजू की तहरीर पर हजरतगंज पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीडि़तों के अनुसार पुलिस ने दो ही लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि हादसे के समय कार में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन मामला रसूखदार पैसेवालों से जुड़ा होने के चलते पुलिस उन्हें बचा रही है।
दूसरी ओर रैन बसेरा संचालक उम्मीद संस्था के बलबीर सिंह मान व उमेश के विरूद्ध डीएम के निर्देश पर हजरतगंज थाने में अतिक्रमण समेेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे DIG, SSP
सुबह घटनास्थल का निरीक्षण करने डीआईजी प्रवीण कुमार के साथ पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक की उम्र लगभग 24 वर्ष के आसपास है, दोनों ड्रिंक किये हुए थे।
मृतकों की पहचान बहराइच जिले के नानपार (मटिहा) निवासी पृथ्वीराज (30), अब्दुल सलाम (32), देशराज (32) व लखीमपुर निवासी गोकरन,(40) के रूप में हुई है, इसके साथ ही करीब 25 वर्षीय एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।