आरयू वेब टीम। राजधानी दिल्ली स्थित देश तिहाड़ जेल में एक बार फिर से गैंगवार को अंजाम दिया गया है। मंगलवार सुबह जेल में हुए इस गैंगवार में दो कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए है, जेल प्रशासन उन्हें इलाज के लिए दीन दयाल उपाध्याय लेकर गया और वहां भर्ती करवाया, लेकिन इसमें से एक गैंगस्टर की मौत हो गई थी। जेल प्रशासन ने मृतक की पहचान सुनील उर्फ टिल्लू के रूप में की है अभी फिलहाल दूसरे कैदी की हालत गंभीर है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आज इस गैंगवार की जानकारी पुलिस-प्रशासन को मिलते ही जेल के अंदर हड़कंप मच गया। तिहाड़ प्रशासन ने मीडिया को बताया कि गोगी गैंग के चार बदमाशों ने लोहे की रोड और सूए से टिल्लू पर हमला किया। टिल्लू पर सूए से 40 से ज्यादा बार वार किए गए। यह हमला सुबह करीब 6:15 बजे किया गया। प्रशासन ने बताया कि चारों बदमाश जेल नंबर-9 की फर्स्ट फ्लोर पर बंद थे। हमलावरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले लोहे की ग्रिल काटा उसके बाद चादर की मदद से ग्राउंड फ्लोर पर कूदकर हाई सिक्योरिटी जेल में बंद टिल्लू की हत्या कर दी।
जेल में हुई इस घटना से जेल प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर इतनी हाई सिक्योरिटी के बीच कैसे इस खेल को अंजाम दिया गया है और कैसे बिना किसी डर के चार कैदियों के बीच हमला हो गया जिसके बाद नुकीली चीज से टिल्लू को मारा गया।
यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में गैंगस्टर अंकित गुर्जर की हत्या से हड़कंप, परिजनों ने पुलिस पर लगाया जान लेने का आरोप
बता दे कि टिल्लू तजपुरिया और गैंगस्टर गोगी गैंग के बीच में यह वार काफी दिनों से चली आ रही थी सितंबर 2021 में रोहिणी के अदालत में टिल्लू गैंग के गुर्गों ने गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी। इन दोनों के बीच इस दुश्मनी की कहानी की शुरूआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रद्धानंद कॉलेज की राजनीति से हुई, ऐसा नहीं है कि यह लोग उसी वक्त से दुश्मन थे इससे पहले दोनों दोस्त थे, लेकिन इन दोनों के बीच कॉलेज का इलेक्शन आ गया फिर दोनों एक दूसरे के दुश्मन बन गए।
इसके बाद जितेंद्र गोगी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बेहद खास बन गया, लेकिन बाद में गोगी की हत्या कर दी गईं जिसके बाद जितेंद्र गोगी का गैंग गैंगस्टर दीपक बॉक्सर संभाल रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल हाल ही में मैक्सिको से पकड़ लाई है। इस समय दीपक बॉक्सर भी तिहाड़ जेल में बंद है।