राहुल-प्रियंका ने तिहाड़ जेल में चिदंबरम से की मुलाकात 

तिहाड़ जेल
चिदंबरम से मुलाकात करने जाते राहुल-प्रियंका। फोटो साभार, (एएनआइ)

आरयू वेब टीम। राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार की सुबह आइएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से तिहाड़ जेल पहुंचकर मुलाकात की। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही तिहाड़ के महानिदेशक संदीप गोयल ने जेल संख्या सात में दोनों नेताओं के आने की पुष्टि की।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, चिदंबरम का वजन बीते तीन महीने में दस किलो से ज्यादा कम हो गया है। वह कई बीमारियों से भी पीड़ित हैं। राहुल और प्रियंका की यह मुलाकात, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चिदंबरम से जेल में मुलाकात के करीब एक महीने बाद हुई। अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, शशि थरूर, मनीष तिवारी भी चिदंबरम से मुलाकात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- तिहाड़ जेल में सोनिया-मनमोहन ने की चिदंबरम से मुलाकात, मौजूदा राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, मनीष तिवारी और कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मुलाकात की थी। मुलाकात के बात शशि थरूर ने ट्वीट किया था कि चिदंबरम मजबूत और अच्छे मिजाज में दिखे। शशि थरूर ने कहा था कि उनके 98 दिनों की जेल की की सजा की हास्यास्पद बात यह है कि कल (मंगलवार) संविधान दिवस है, मगर चिदंबरम का स्वतंत्रता का अधिकार कहां है? यह हमारे लोकतंत्र के बारे में क्या संकेत देता है?

यहां बताते चलें कि चिदंबरम द्वारा आइएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी दिए जाने की सीबीआइ और प्रवर्तन निदेशालय ईडी जांच कर रहे हैं। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है। चिदंबरम ने वित्त मंत्री रहने के दौरान एफआइपीबी की यह मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें- INX मीडिया: ED केस में दिल्‍ली हाई कोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका की खारिज