टोक्यो पैरालंपिक में DM नोएडा सुहास एलवाई ने सिल्वर मेडल जीत बढ़ाया देश का मान, “प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सेवा और खेल का अद्भुत संगम, राष्‍ट्रपति व सीएम योगी ने भी दी बधाई”

सुहास एलवाई

आरयू वेब टीम। टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के जिलाधिकारी (डीएम) सुहास एल यथिराज ने बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 में सिल्वर मेडल जीत लिया है। इस तरह नोएडा के डीएम सुहास पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले पहले आइएएस अधिकारी भी बन गए हैं। इस जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ समेत देश-दुनिया की तमाम हस्तियों ने उन्‍हें बधाई दी है। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनैशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं।

वहीं आज की जीत के बाद प्रधानमंत्री ने ट्विट कर सुहास एलवाई को जीत की बधाई देते हुए कहा कि ये सेवा और खेल का अद्भुत संगम है। साथ ही प्रधानमंत्री ने फोन पर तीन से ज्‍यादा समय तक सुहास एलवाई से बातचीत कर उन्‍हें बधाई दी। पीएम मोदी ने सुहास एलवाई से कहा कि आपने देश का नाम बढ़ाया। कर्नाटक और उत्तर प्रदेश दोनों राज्‍यों का गौरव बढ़ाया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास के बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल4 में रजत पदक जीतने पर उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा, “सुहास यथिराज को बधाई जिन्होंने पैरालंपिक में दुनिया को कड़ी टक्कर दी और बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीता। एक सिविल सेवक के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खेलों को आगे बढ़ाने में आपका समर्पण असाधारण है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत UP के 17 जिलों में मिलें कोरोना के संक्रमित, 39 की मौत, आगरा में बिगड़े तो नोएडा के सुधर रहें हालात, जानें अन्‍य जनपदों का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, “सेवा और खेल का अद्भुत संगम! सुहास यथिराज ने अपने असाधारण खेल की बदौलत हमारे पूरे देश को खुश कर दिया। बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”

यह भी पढ़ें- जनता के लिए राहत व मफिया-भ्रष्‍टचारियों के लिए सर दर्द बनीं LDA की संयुक्‍त सचिव ऋतु सुहास का गाजियाबाद ट्रांसफर

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने पैरालंपिक में रजत पदक जीता है इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। मुझे प्रसन्नता है कि अपने प्रशासनिक दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने के साथ ही उन्होंने पैरालंपिक में भी बड़ी सफलता प्राप्त की है।”

यह भी पढ़ें- खेल दिवस’ पर पैरालंपिक में भाविना पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर भारत को दिया तोहफा

टोक्यो पैरालंपिक की पुरूष एकल एसएल4 क्लास बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी फ्रांस के लुकास माजूर से करीबी मुकाबले में सुहास एलवाई गोल्‍ड मेडल पाने से चूक गए, इसके बावजूद अपने बेहतरीन खेल की बदौलत सुहास एलवाई ने ऐतिहासिक रजत पदक से अपना खेल खत्म किया। नोएडा के जिलाधिकारी 38 वर्षीय सुहास दो बार के विश्व चैम्पियन माजूर से 62 मिनट तक चले फाइनल में 21-15 17-21 15-21 से हार गए। सुहास ग्रुप ए के क्वालीफाइंग में भी माजूर से हार गए थे, जिनके नाम यूरोपीय चैम्पियनशिप में तीन गोल्ड मेडल हैं। हालांकि इन सबके बावजूद अपनी मेहनत के दम पर नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई पैरालंपिक में पदक जीतने वाले पहले आइएएस अधिकारी भी बन गए हैं।