आरयू ब्यूरो, लखनऊ। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर शुक्रवार को केजीएमयू के ब्राउन हाल में आयोजित समारोह को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संबोधित किया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि अभी भी पर्याप्त मात्रा में रक्तदान नहीं हो रहा है। ऐसे में अलग तरीके अपनाए जाने चाहिए। वहीं राज्यपाल ने अनोखा सुझाव देते हुए कहा कि जो युवा ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनसे रक्तदान कराया जा सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि तमाम जागरूकता के बावजूद अभी भी पर्याप्त मात्रा में रक्तदान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में इसके लिए नए तरीके तलाश करने होंगे। प्रदेश की जेलों में रक्तदान शिविर लगाया जा सकता है। इसके अलावा कहा कि हर कानून तोड़ने पर सजा का प्रावधान नहीं है। सामान्य ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों से पुलिस रक्तदान करा सकती है। सामान्य मामलों में सजा के बजाय अस्पताल में सेवा और रक्तदान का निर्देश दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह राज्यपाल आनंदीबेन ने 107 मेधावियों को दिया पदक, कहीं ये बातें
इस मौके पर राज्यपाल ने रक्तदान और रक्तदान शिविर लगाने के लिए व्यक्ति और संस्थाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, केजीएमयू कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद, एनएचएम निदेशक पिंकी जोवेल और प्रति कुलपति अपजित कौर उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- स्वामी प्रसाद मौर्या के जन्मदिन पर KGMU रक्तदान शिविर में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश