आरयू ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी के तीन अलग-अलग इलाकों में बीएड की छात्रा समेत किशोरी व 26 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा के जानलेवा कदम के पीछे इम्तेहान का डर जबकि विवाहिता के आत्महत्या की वजह ससुराल से मिलने वाली प्रताड़ना को बताया जा रहा है। इसके साथ ही 16 वर्षीय किशोरी के फांसी लगाने का कारण घरवाले बीमारी बता रहे है।
घटना से मृतकों के परिजनों में रोना-पीटना मचा है। दूसरी ओर ठाकुरगंज, हसनगंज व इटौंजा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटनाओं के विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
मूल रूप से बाराबंकी निवासी रामनारायण गुप्ता की बेटी वैशाली,(20) दौलतगंज निवासी अपने मौसा संतोष गुप्ता के यहां रहकर नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज से बीएड कर रही थी। संतोष गुप्ता ने बताया कि वैशाली का आज पेपर था, काफी देर बाद भी कमरे से नहीं निकलने पर सुबह पत्नी उसे जगानी पहुंची तो कमरे में दुपट्टे के सहारे पंखे से वैशाली की लाश लटक रही थी।
परीक्षा की तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से वैशाली काफी परेशान रहती थी। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वैशाली ने एक्जाम के प्रेशर में आकर जान दी होगी।
बीमारी के बदले किशोरी ने चुनी मौत
हसनगंज के मनकामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले शमशाद अली की 16 साल की बेटी आएशा ने घर में ही पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय घर के अन्य सदस्य मोहल्ले में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर गए थे। वापस लौटने पर घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।
आएशा की मां रेहाना ने पुलिस को बताया कि वह चार महीने से बीमार चल रही थी। इलाज होने के बाद भी तकलीफ के चलते अक्सर उदास ही रहती थी।
ससुराल वालों ने किया परेशान तो दी जान
तीसरी घटना इटौंजा के भावानीपुर अलदमपुर की है। यहां रामनरेश लोधी की पत्नी सरोज ने भोर में किचन में लगे लोहे के एंगल से दुपट्टे के फंदा के सहारे मौत को गले लगा लिया। लाश लटकती देख ससुराल वालों ने पुलिस के साथ ही घटना की जानकारी इंदिरानगर निवासी उसके पिता को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरी ओर पिता गंगाराम का आरोप है कि सरोज को आए दिन उसके ससुराल वाले तरह-तरह से प्रताडि़त करते थे। अभी कल दोपहर ही वह मायके से सुसराल गई और आज उसके मौत की खबर आ गई।
इंस्पेक्टर इटौंजा का कहना है कि मृतका के पिता ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपनी जांच कर रही है, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सरोज की 2009 में शादी हुई थी, उसकी दो बेटियां है। रामनेश किसानी करता है।