जनता को गुमराह करने के लिए थोक में हो रहे अफसरों के ट्रांसफर: सपा

गुमराह

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार में लगातार विभागों में हो रहे तबादलों पर आज समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है। सपा ने कानून-व्‍यवस्था के मामले में योगी सरकार को पूरी तरह से फेल बताते हुए तबादलों को सिर्फ जनता को गुमराह करने की साजिश बताया है।

यह भी पढ़े- छात्र-छात्राओं को गंभीर धाराओं में भेजा गया जेल, अखिलेश ने कहा योगी सरकार का लोकतंत्र में नहीं है भरोसा

सपा के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राज की कहावत चरितार्थ हो रही है। चारों ओर अराजकता का माहौल है। सरकार ने माफिया, अपराधी, गुंडों के हाथों में कानून को गिरवी रख दिया है। भाजपा सरकार के पांव प्रदेश से 100 दिनों में ही उखड़ गए हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि जनता को गुमराह करने के लिए अफसरों के ट्रांसफर थोक में हो रहे हैं। यहीं वजह है कि हकीकत में ट्रांसफर का भी असर यूपी में दिखाई दे रहा है।

उन्‍होंने सवाल किया कि दिल्ली से लेकर लखनऊ तक की तमाम तथाकथित चेतावनियों के बावजूद कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार क्यों नहीं हो रहा है। वहीं मुख्‍य प्रावक्‍ता ने कहा 100 दिन में अपनी एक भी जनहित की योजना लागू नहीं की, जो विकास कार्य हुए हैं वे सब अखिलेश यादव के मुख्‍यमंत्री रहते हुए कराए गए हैं। सच्चाई जनता जानती है।

यह भी पढ़े- मात्र एक शर्त पर शिवपाल अखिलेश से समझौते को तैयार

राजेंद्र चौधरी यहीं नहीं रूके उन्‍होंने आरोप लगाया कि स्थानांतरण के नाम पर अधिकारियों को अपमानित कर दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वे जातीय वैमनस्य और सांप्रदायिक एजेंडा पर काम करें।

यह भी पढ़े- अब चीन ने भारत को दे डाली युद्ध की धमकी

मुख्‍य प्रवक्‍ता ने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गैर कानूनी काम करने के लिए अधिकारियों को विवश कर रहे। इसी कार्यप्रणाली के बीच अधिकारी सहमें हुए हैं जबकि विकास कार्य पूरी तरह ठप्प है।

यह भी पढ़े- 41 IPS अफसरों का तबादला, आनन्‍द कुमार बने ADG LO, कई जिलों के कप्‍तान भी बदले, देखें लिस्‍ट