आरयू वेब टीम।
भाजपा की बहुमत के बाद आज त्रिवेंद सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाल ली है। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल डॉ केके पॉल ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े- संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी न बैठूंगा, न बैठने दूंगा
जौलीग्रांट एयर पोर्ट पर राज्यपाल डॉ. केके पाल, भाजपा विधायक दल नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही केंद्रीय मंत्री उमा भारती, जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी दून पहुचें थे।
यह भी पढ़े- केशव मौर्या की तबियत बिगड़ी RML अस्पताल में भर्ती
परेड मैदान स्थित समारोह स्थल पर तीन मंच बनाए गए हैं। इनमें से एक मंच शपथ ग्रहण समारोह के लिए जबकि दूसरा और तीसरा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के भाषण के लिए तैयार किया गया।