आरयू वेब टीम।
अमेरिका की पुरानी परंपरा के अनुसार 20 फरवरी को डोनॉल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने अब्राहम लिंकन के साथ ही अपनी मां की दी हुई बाईबिल पर भी हाथ रखा। शपथ के साथ ही अमेरिका में ट्रंप युग की शुरूआत हो गई।
ट्रंप ने 45 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली, इसके साथ ही 70 वर्षीय ट्रंप अमेरिकी इतिहास के अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति बने।
लाखों लोगों की मौजूदगी में करीब 12 मिनट के अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका एक बार फिर मजबूत और ग्रेट बनेगा। नौकरी वापस आयेगी, सुरक्षा बहाल होगी। कट्टर इस्लामिक आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा।
एकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा हम काले, संवाले या गोरे हैं, लेकिन हम एक अमेरिकी है। मेरे शरीर का खून भी अमेरिका के काम आयेगा। मैं अमेरिकी लोगों के हाथों से अमेरिका को बड़ा बनाऊंगा, नये एयरपोर्ट, नयी सड़क नये टनल भी बनाऊंगा।
अमेरिका एक बार फिर आगे बढ़ेगा, हम सुरक्षा, अर्थव्यवस्था सब वापस लाएंगे। हम दूसरे देशों की सीमा की रक्षा कर रहे हैं। दूसरे देशों में निवेश कर रहे हैं। हमारे देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था की चिंता नहीं है, ये सब पहले था अब नहीं होगा आने वाला वक्त बदला हुआ होगा।
एक बार फिर लोग आपकी सुनेंगे, आप शासक बनोगे। ट्रंप को चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई। ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान ही उनके विरोधी व्हॉइट हाउस के बाहर नारेबाजी कर रहे थे।