विदाई समारोह में बोले ओबामा, ‘रूस और चीन नहीं कर सकते अमेरिका का मुकाबला’

obama

आरयू वेब टीम।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज आखिरी बार शिकागो में बतौर राष्‍ट्रपति भाषण दिया। विदाई समारोह में ओबामा ने कहा कि दुनिया भर में जितना असर अमेरिका का है, उतना किसी दूसरे देश का नहीं रूस और चीन कभी भी अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते।

8 साल में नहीं हुआ एक भी विदेशी आतंकी हमला

पिछले आठ सालों में अमेरिका में एक भी विदेशी आतंकी हमला नहीं हुआ। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अब ‘एक बेहतर, मजबूत स्थिति’ में है। बराक ने नए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बधाई देने के साथ ही सत्ता के सहज हस्तांतरण का वादा भी किया।

अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा नस्‍लवाद

नस्‍लवाद को अमेरिका के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि नस्लवाद अब भी ‘विभाजनकारी ताकत’ है। रंगभेद पर अपने विचार रखते हुए ओबामा ने कहा कि अब स्थिति में काफी सुधार है। जैसे कई सालों पहले हालात थे अब वैसे नहीं हैं, हालांकि रंगभेद अभी भी समाज का एक विघटनकारी तत्व है। इसे खत्म करने के लिए लोगों के हृदय परिवर्तन की जरूरत है, सिर्फ कानून से काम नहीं चलेगा।

उल्‍लेखनीय है कि एक अश्‍वेत (बराक ओबामा) के आठ साल तक राष्‍ट्रपति रहने के बावजूद भी अमेरिका ने नस्‍लवाद की घटनाओं में खासा कमी नहीं हुई। अब भी वहां आये दिन गोलीबारी और हिंसा का मुख्‍य कारण नस्‍लवाद ही है।

घर वापसी पर भावुक हुए ओबामा

देश के लिए एक बड़ी जिम्‍मेदारी निभाकर वापस घर लौट रहे ओबामा भावुक हो गये। अमेरिका वासियों को उनके प्रेम और विश्‍वास के लिए धन्‍यवाद दिया, उन्होंने कहा कि घर वापस आकर अच्छा लग रहा है।