फंड में कटौती का समर्थन कर ट्रंप ने कहा, अमेरिका क्यों दे करोड़ों डॉलर, भारत के पास बहुत पैसा

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप। (फाइल फोटो)

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका ने हाल ही में वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए भारत को हर साल दी जाने वाली रकम को रोक दिया है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डोज) ने दो करोड़ डॉलर रोकने का फैसला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब खुद डोज के फैसले के बचाव में उतर आए हैं। ट्रंप ने कहा कि हम भारत को दो करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं। उनके पास बहुत पैसा है।

ट्रंप ने कहा कि हम भारत को दो करोड़ डॉलर क्यों दे रहे हैं? उनके पास खुद बहुत पैसा है, वे दुनिया में सबसे अधिक टैक्स वसूलने वाले देशों में शामिल हैं और उनके टैरिफ भी काफी ज्यादा हैं। मैं भारत और उनके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं, लेकिन वोटर टर्नआउट के लिए इतनी बड़ी राशि देने का क्या मतलब है?”

बता दें, 16 फरवरी को एलन मस्क के नेतृत्व वाले डोज ने कई देशों की फंडिंग रोकने की घोषणा की थी। इसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दो करोड़ डॉलर की फंडिंग भी शामिल थी। डोज ने भारत की फंडिंग रोकते हुए कहा कि अमेरिका ने भारत में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए की जा रही फंडिंग को रोकने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा फैसला, कनाडा-चीन व मैक्सिको पर लगाया भारी टैरिफ, पड़ोसी देशों ने भी की जवाबी कार्रवाई

अब सवाल आता है कि आखिर ये डाॅग क्या है, जिसने भारत की फंडिंग रोकी है। तो बता दें, डीओजीई एक नया मंत्रालय है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में ये मंत्रालय अस्तित्व में आया है। डीओजीई की कमान पहले विवेक रामास्वामी को सौंपी गई थी। साथ ही एलन मस्क को डीओजीई का सेकेंड इंचार्ज बनाया गया था। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रामास्वामी ने डीओजीई छोड़ दिया था, जिसके बाद मस्क को डीओजीई की कमान मिल गई।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति ट्रंप ने जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी की रद्द, वजह भी बताई