आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गोमतीनगर के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल से गिरकर रेलवे के टीटीई की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना उस समय हुई जब 33 वर्षीय टीटीई अपने मासूम बेटे को बचाने की बालकनी पर कोशिश कर रहे थे। सूचना पाकर पाकर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही अपनी जांच शुरू कर दी है।
गोमतीनगर पुलिस के अनुसार मूल रूप से बलिया निवासी अभिषेक सिंह ऊर्फ विक्की (33) चारबाग एनईआर में टीटीई के पद पर कार्यरत थे। विक्की वर्तमान में पत्नी सोनम सिंह और दो साल के बेटे बाबू के साथ ग्रीनवुड अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते थे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में कावेरी अपार्टमेंट से कूदकर आर्किटेक्ट ने दी जान, सुसाइड नोट में बताई ये वजहे
इंस्पेक्टर गोमतीनगर अमित दूबे ने बताया कि मृतक के भाई अमरेंद्र सिंह के अनुसार बाबू खेलते हुए बरामद पर पहुंच गया था। इसी दौरान उसके नीचे गिरने का खतरा देख विक्की का संतुलन बिगड़ा और वह 12 वीं मंजिल से नीचे गिर गए। घटना के बाद परिजनों में रोना-पीटना मच गया। लोग गंभीर अवस्था में विक्की को उठाकर लोहिया अस्पताल पहुंचें। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- संदिग्ध हाल में अपार्टमेंट से गिरकर पायलट के पत्नी की मौत, फटे थे कपड़े, डेढ़ माह पहले हुई थी लव मैरिज
सूचना पाकर लोहिया अस्पताल पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के अनुसार फिलहाल भाई के बयान के आधार पर जांच की गयी। पुलिस घटना की गंभीरता को देखते हुए अन्य बिन्दुओं पर भी आगे जांच करेगी।