आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तस्कर सोने की तस्करी के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक महिला यात्री के दुबई से लखनऊ पहुंचने पर कस्टम विभाग के कर्मियों को शक होने पर सघनता से तलाशी ली गई। जहां पर उसके पास से सोना बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 62 लाख बताई जा रही है।
बरामद सोने के बारे में पूछताछ करने पर महिला यात्री इसके बारे में कुछ नहीं बता सकी। सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत सोने को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में उपायुक्त कस्टम निहारिका लाखा ने मंगलवार को बताया कि, फ्लाइट दुबई की उड़ान संख्या एफजेड 8325 से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची। जहां एक महिला यात्री जो कि अभी कुछ दिन पहले ही दुबई गई थी। जल्द ही वापसी आने पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आशंका जताते हुए उसकी सघन तलाशी ली, जिसमें उसके पास से 1259.500 ग्राम सोना बरामद किया गया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 62,09,335 रुपए है।
यह भी पढ़ें- रेग्युलेटर में छिपाकर लाया जा रहा 33 लाख का सोना लखनऊ एयरपोर्ट पर इस वजह से गया पकड़ा
उन्होंने बताया कि महिला यात्री बड़ी ही चालाकी के साथ अंडर गारमेंट में छुपा कर सोना ले जा रही थी। कस्टम विभाग ने उपरोक्त सोने के बारे में महिला यात्री से पूछताछ की और कागज दिखाने की बात कही। जिसपर महिला यात्री सोने के बारे में कुछ भी नहीं बता सकी। जिस पर कस्टम विभाग ने बरामद सोने को जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही।