शिवसेना-एमवीए साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव, उद्धव ठाकरे ने लगाया अटकलों पर विराम

उद्धव ठाकरे
मीडिया से बात करते उद्धव ठाकरे साथ में शरद पवार।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है। कुछ दिनों से चर्चा थी कि शिवसेना (यूबीटी) विधानसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव के मैदान में उतरेंगे, लेकिन शनिवार को हुए महाविकास अघाड़ी की बैठक के बाद ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो एमवीए के साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

बैठक के बाद प्रेसवार्ता कर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि भाजपा ने खुद से 400 पार का नारा दिया था। मोदी के अच्छे दिन का और मोदी की गारंटी का क्या हुआ? महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पहिए की तरह है और केंद्र में भाजपा की सरकार भी उसी तरह है। महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा को आईना दिखाया है।

वहीं शरद पवार ने प्रधानमंत्री तो धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं मोदी को धन्यवाद देता हूं क्योंकि जहां-जहां उन्होंने लोकसभा में चुनावी रैलियां की, वहां हम जीते।

यह भी पढ़ें- संजय राउत ने कहा लोकतंत्र के साथ रहेंगे नीतीश-नायडू तानाशाह के साथ नहीं जाएंगे

इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मैं महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद देता हूं क्योंकि उन्होंने एमवीए उम्मीदवारों को जीत दिलाई। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। सबसे ज्यादा सीटों पर कांग्रेस ने ही जीत दर्ज की है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एमवीए की बैठक हुई है। लोकसभा में जीत के बाद महाविकास अघाड़ी ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की जनता से सतर्क रहने की अपील, मोदी सरकार की नाकामियों से ध्यान हटाने को भाजपा भड़का सकती है दंगा