मणिपुर उग्रवादी हमले में कमांडेंट समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो सदस्यों की भी मौत

नक्सली
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। मणिपुर में शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल्स की एक बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए। इस हमले में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और उनके बेटे की भी मौत हो गई है।

ये हमला म्यांमार सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुई है। शाम तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कथित तौर पर उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे एक काफिले पर हमला किया। सेना के सूत्र के अनुसार, काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी थे।

सेना ने बताया कि असम राइफल्स के चार कर्मचारियों, एक अधिकारी, उनकी पत्नी और उनके आठ साल के बेटे की मौत होने के अलावा चार अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सेना के अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने 46 असम राइफल्ड के कमांडिंग अधिकारी कर्नल विप्लव त्रिपाठी के काफिलो पर पहले आईडी धमाके किए फिर चूराचांदपुर में वाहनों पर गोलीबारी की। कर्नल त्रिपाणी अपने फॉरवर्ड कंपनी बैस से बटालियन मुख्यालय लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें- JK: पुंछ इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान JCO समेत पांच जवान शहीद

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य के सुरक्षा बल और अर्द्धसैन्य बल पहले से ही उग्रवादियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’’ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य के सुरक्षा बल और अर्द्धसैन्य बल पहले से ही उग्रवादियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमलावरों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जम्‍मू-कश्‍मीर के सोपोर में आतंकियों ने पुलिस-CRPF की टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद, दो नागरिकों की भी मौत