उमस भरी गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, 28 जुलाई से UP में फिर से एक्टिव होगा मानसून

मौसम विभाग का अनुमान
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में रह-रहकर मौसम तेवर बदल रहाा। लखनऊ-वाराणसी समेत कई शहरों में बारिश थमने के बाद धूप निकल रही है और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने निकाल रही है। ऐसा यूपी में मानसून ट्रफ के दक्षिण हिस्से की ओर शिफ्ट होने से हो गया है। इस वजह से बारिश में ब्रेक लग गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को लखनऊ में स्थानीय कारणों से बूंदाबांदी हुई और बस्ती जिले में महज पांच मिमी. बरसात हुई। इसके अलावा पूरे प्रदेश में कहीं बारिश दर्ज नहीं हुई। अगले कुछ दिन पूरे प्रदेश में शुष्क हालात रहेंगे और तापमान बढ़ने का दौर जारी रहेगा, जबकि 28 जुलाई से यूपी में मानसून फिर से एक्टिव होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई से भी बारिश हो सकती है। आंचलिक मैसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसून की ट्रफ लाइन के पश्चिमी छोर की तरह केन्द्रित होने के कारण मौसम में यह बदलाव आने के आसार हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक मानसून के अनुकूल परिस्थितियां विकसित होने पर पूरे प्रदेश में मानसून 28 जुलाई से फिर एक्टिव होगा। इसके बाद फिर बरसात होगी।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, लखनऊ, गाजियाबाद समेत NCR के आस-पास के जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार तीन से चार दिन बाद स्थितियां बदलेंगी और मानसून अपने मूल रास्ते पर आ जाएगा। जिसके बाद फिर बारिश की उम्मीद है। इस दौरान मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद में कहीं झमाझम तो कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ, कानपुर व वाराणसी समेत 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी