यूपी में दस IPS अफसरों का तबादला, गाजीपुर-हरदोई समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, दुर्गेश कुमार को मिली जालौन की कमान

आइपीएस का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्‍तर प्रदेश में अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। शनिवार को इसी क्रम में दस आइपीएस अफरों की कुर्सी बदल दी गयी है। इनमें जालौन, गाजीपुर व हरदोई समेत छह जिलों के पुलिस कप्‍तान भी शामिल हैं, जबकि लखनऊ, वाराणसी व कानपुर कमिश्‍नरेट में डीसीपी के पद पर तैनात तीन आइपीएस अधिकारियों को जिलों की कमान सौंपी गयीं हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ व प्रयागराज कमिश्‍नर समेत यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर को मिली राजधानी पुलिस की कमान

लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट में डीसीपी वेस्‍ट रहे डॉ. दुर्गेश कुमार को एसपी जालौन बनाया गया है, जबकि इसी तरह वाराणसी पुलिस कमिश्‍नरेट में डीसीपी रहे श्‍याम नारायण सिंह को एसपी एटा व कानपुर पुलिस कमिश्‍नरेट के पुलिस उपायुक्‍त राम सेवक गौतम को पुलिस अधीक्षक शामली की जिम्‍मेदारी मिली है।

वहीं एसपी जालौन के पद पर तैनात रहें ईराज राजा को अब एसपी गाजीपुर, पुलिस अधीक्षक एटा को राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्‍त कानपुर कमिश्‍नरेट और एसपी शामली अभिषेक को पुलिस अधीक्षक बिजनौर के पद भेजा गया है।

केशव चंद्र साइडलाइन तो गौरव बंशवाल को जिले में मिली जिम्‍मेदारी

इसी क्रम में एसपी गाजीपुर के पद पर तैनात डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्‍त लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट बनाया गया है। साथ ही एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई की जिम्‍मेदारी मिली है, जबकि एसपी हरदोई के पद पर तैनात केशव चंद्र गोस्‍वामी को साइडलाइन करते हुए अभिसूचना मुख्‍यालय लखनऊ में एसपी बनाया गया है। वहीं साइडलाइन चल रहें गौरव बंशवाल को एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा के पद से हटाते हुए पुलिस कमिश्‍नरेट वाराणसी में डीसीपी के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- तीन IPS अफसरों का तबादला, ADG ATS मोहित अग्रवाल को मिली वाराणसी कमिश्‍नरेट की जिम्मेदारी