आरयू ब्यूरो, लखनऊ। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने यूपी भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम प्रस्तावक बने जहां पंकज चौधरी ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और
ब्रिजेश पाठक के साथ ही भाजपा के सीनियर नेता पीयूष गोयल और विनोद तावड़े भी मौजूद रहे।
दरअसल शनिवार को 80 राष्ट्रीय परिषद के नाम का भी नामांकन हुआ है। इसमें स्मृति ईरानी ने भी नामांकन किया है, इसके अलावा दारा सिंह चौहान, साध्वी निरजंन ज्योति, अजय मिश्रा टेनी समेत अन्य नेताओं ने भी नामांकन किया। ये लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटर होंगे।
यह भी पढ़ें- विदेशी निवेश की बैठक कर CM योगी का अफसरों को निर्देश, निवेशकों से बना रहे संवाद, किसी भी स्तर पर देरी की नहीं गुंजाइश
वहीं महाराजगंज जिले से बड़ी संख्या में पंकज चौधरी के समर्थक और कार्यकर्ता लखनऊ एयरपोर्ट के साथ ही पार्टी दफ्तर पर पहले से ही मौजूद थे। भाजपा के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी के यूपी भाजपा का अगला अध्यक्ष बनने की पूरी संभावना है।
पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं। वह सात बार से संसद के सदस्य हैं। अगर उन्हें यूपी भाजपा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलती है तो इससे पार्टी को काफी फायदा पहुंच सकता है। वो अभी मोदी सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
गौरतलब है कि यूपी भाजपा के नए अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा रविवार (14 दिसंबर) को लखनऊ में किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूपी बीजेपी के अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकते हैं।




















