यूपी बोर्ड एग्जाम में प्रगति-रितेश, सफल व आयुष ने रोशन किया लखनऊ का नाम

यूपी बोर्ड एग्जाम
एग्जाम में पास होने की खुशी मनाते मड़ियांव बाल निकुंज स्कूल के स्टूडेंट्स।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया। परीक्षा में शामिल लाखों छात्र-छात्राएं अब यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स http://upmsp.edu.in और  http://upresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट में 81.15 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।

वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति, रितेश, सफल और आयुष ने लखनऊ का नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर काॅलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता, एलपीएस के सफल रितेश कुमार और सफल मिश्रा ने संयुक्त रूप से 95 फीसदी अंक हासिल करके हाईस्कूल में टाॅप किया है।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 घोषित, 10वीं में यश व 12वीं में महक ने किया टॉप

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रगति, रितेश, सफल और आयुष ने लखनऊ का नाम रोशन किया है। बाल गाइड इंटर काॅलेज गोसाईंगंज की छात्रा प्रगति गुप्ता, एलपीएस के सफल रितेश कुमार और सफल मिश्रा ने संयुक्त रूप से 95 फीसदी अंक हासिल करके हाईस्कूल में टाॅप किया है।

हाईस्कूल के टाॅपर-

स्थान-     स्टूडेंट्स का नाम-    स्कूल का नाम व प्रतिशत

पहला- प्रगति गुप्ता- बाल गाइड इंटर काॅलेज गोसाईंगंज- 95 प्रतिशत

पहला- रितिष कुमार- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 95 प्रतिशत

पहला- सफल मिश्रा- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 95 प्रतिशत

दूसरा- श्रियांश अस्थाना- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.83 प्रतिशत

दूसरा- अंशिका यादव- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 94.83 प्रतिशत

तीसरा- यशी सक्सेना- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.50 प्रतिशत

तीसरा- सूर्य चंद्र- एनडब्ल्यूपीआईसी चकमल्हाैरी चिनहट- 94.50 प्रतिशत

चाैथा- भरत यादव- अवध काॅलेजिएट रामगढ़, कानपुर रोड- 94.33 प्रतिशत

चाैथा- ओम कुमार- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 94.33 प्रतिशत

पांचवा- साइका खान- ब्राइट कॅरियर एसएस इंटर काॅलेज ठाकुरगंज- 94.17 प्रतिशत

छठा- अविका दीक्षित- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.83 प्रतिशत

छठा- प्रियांशी माैर्य- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.83 प्रतिशत

सातवां- लवी सिंह चाैहान-बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.67 प्रतिशत

आठवां-अंजलि शर्मा- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.50 प्रतिशत

नाैवां- आयुष सिंह चाैहान- ब्राइट लैंड आईसीटी नगर- 93.33 प्रतिशत

नाैवां-दानिश यमीन- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 93.33 प्रतिशत

नाैवां- करीना कुमारी- सेंट कोलंबस हायर सेकंड्री स्कूल गोमतीनगर- 93.33 प्रतिशत

नाैवां- विशेष सिंह- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.33 प्रतिशत

नाैवां- रिद्धिमा अवस्थी- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 93.33 प्रतिशत

दसवां- अंश वर्मा- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 93.17 प्रतिशत

इंटरमीडिएट के टाॅपर-

स्थान-   स्टूडेंट्स नाम-    स्कूल का नाम व प्रतिशत

पहला- आयुष कुमार माैर्य- एसकेडी एकेडमी राजाजीपुरम- 92.80 प्रतिशत

दूसरा- हर्षिता जाैहरी- ब्राइट लैंड आईसीटी नगर, 90.60 प्रतिशत

दूसरा- दीपिका शर्मा- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 90.60 प्रतिशत

तीसरा- तेजस मिश्रा- पायनियर मांटेसरी इंटर काॅलेज कुंडरी- 90.20 प्रतिशत

तीसरा- फारिहा फातिमा-एसएसएलके इंटर काॅलेज फतेहगंज- 90.20 प्रतिशत

चाैथा- अविनाश शुक्ला- शिशु विद्यापीठ इंटर काॅलेज, आदिलनगर-90.00 प्रतिशत

पांचवा- आख्या गुप्ता- लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर काॅलेज गोसाईंगंज-89.60 प्रतिशत

पांचवा- नितिन कश्यप- बाल निकुंज इंटर काॅलेज मोहिबुल्लापुर- 89.60 प्रतिशत

छठा- साहिबा आरिफ- डाॅ.एलपी लाल मेमोरियल स्कूल, बीकेटी- 89.40 प्रतिशत

छठा- हर्ष वर्मा- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 89.40 प्रतिशत

छठा- मो. अर्शद- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 89.40 प्रतिशत

सातवां- सचिन रावत- लखनऊ पब्लिक स्कूल बी ब्लाॅक, राजाजीपुरम- 89.20 प्रतिशत

सातवां- सद्दाम अली- एनएसएस पब्लिक इंटर काॅलेज मसीढ़ा- 89.20 प्रतिशत

सातवां- सुहानी वर्मा- सीपीएल पब्लिक इंटर काॅलेज लक्ष्मणपुर- 89.20 प्रतिशत

आठवां- विशेष गुप्ता- कमल डीपी इंटर काॅलेज बंथरा- 89.00 प्रतिशत

नाैवां- अंशिका गुप्ता- बाल निकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पल्टन छावनी- 88.80 प्रतिशत

दसवां- अदीबा नाज- ब्राइट कॅरियर एसएस इंटर काॅलेज ठाकुरगंज- 88.60 प्रतिशत

दसवां- करिश्मा रावत- लाला गणेश प्रसाद वर्मा बालिका इंटर काॅलेज गोसाईंगंज- 88.60 प्रतिशत

दसवां- अक्षत दीक्षित- शिशु विद्यापीठ इंटर काॅलेज, आदिलनगर- 88.60 प्रतिशत

दसवां- अंशिका त्रिपाठी- श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इंटर काॅलेज चिनहट- 88.60 प्रतिशत।

यह भी पढ़ें- UPSC सिविल सेवा एग्जाम का नोटिफिकशन जारी