यूपी बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में प्रियांशी और 12वीं में शुभ बने टॉपर

यूपी बोर्ड

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे दोपहर 1:30 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट  http://upresults.nic.in पर उपलब्ध हैं। आप इन वेबसाइट पर जाके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। हाई स्कूल की परीक्षा में 93.43 प्रतिशत लड़कियां और 86.64 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। 10वीं कक्षा के नतीजों में 11 लड़कियों और सात लड़कों ने शीर्ष दस रैंक साझा की है।

प्रियांशी सोनी ने 98.33 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है। कुशाग्र पांडे और मिशकत नूर ने दूसरी रैंक साझा की है। दोनों ने 97.83 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस साल, कुल 31,06,517 नियमित और 10,297 निजी उम्मीदवारों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से 28,54,879 नियमित और 8,742 निजी उम्मीदवार उपस्थित हुए।

यह भी पढ़ें- UP Board result 2023 में सफल छात्रों को सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं, टॉपर होगें सम्मानित

इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83 फीसदी लड़कियां और 69.34 फीसदी लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं चरखारी महोबा के रहने वाले शुभ छापरा ने 500 ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। वह सरस्वती विद्या मंदिर चरखारी के छात्र हैं। शुभ छपरा ने इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा में 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। जबकि सौरभ गंगवार और अनामिका (97.20 प्रतिशत) के साथ दूसरे जबकि प्रियांशु उपाध्याय और खुशी, सुप्रिया (97 प्रतिशत) प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

वहीं यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो 27,68,180 छात्रों ने अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था। 25,71,002 छात्र इसमें शामिल हुए। पास होने वाले छात्रों की संख्या 19,41,717 है। 75.52 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड एग्जाम के पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के चार लाख से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, दस नकलची समेत नौ मुन्नाभाई गए पकड़े