आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी विधानसभा में मिली करारी हार के बाद एक बार फिर बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और समाजवादी पार्टी पर विधानसभा चुनाव में मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। मंगलवार मायावती ने कहा कि मुस्लिम समाज सपा को एकतरफा वोट देने की ‘‘अपनी भूल को सुधारे, तभी भाजपा को यहां हराना संभव” होगा।
मायावती ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश में सपा एवं भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत जग-जाहिर है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव में हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहां भय एवं आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ और उसने सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल की। इस भूल को सुधार कर ही भाजपा को यहां हराना संभव है।”
वहीं हाल ही में मायावती ने आरोप लगाया था कि भाजपा और आरएसएस ने उनके समर्थकों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार किया था कि अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को जीतने दिया गया, तो उनकी बहन जी (मायावती) को राष्ट्रपति बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गुड्डू जमाली की बसपा में वापसी, मायावती ने आजमगढ़ लोकसभा सीट से बनाया प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद बसपा प्रमुख मायावती रविवार को पहली बार आयोजित पदाधिकारियों, प्रमुख कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए ये बात कही थी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि चुनाव में बसपा को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने एक सोची समझी साजिश के तहत काम किया।
मालूम हो कि राज्य विधानसभा की 403 सीटों के चुनाव के दस मार्च को आए परिणाम में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 273, सपा गठबंधन को 125, कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो सीट मिलीं, जबकि बसपा मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई।