आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेंत यूपी में मानसून ने अपनी चाल बदल दी है। लखनऊ में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही। वहीं पिछले 24 घंटे में कुछ जिलों में झमाझम बारिश से गर्मी का असर कम हुआ है। अब मौसम विभाग ने 61 जिलों का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें से 12 जिलों में 24 घंटे तक लगातार भीषण बारिश की संभावना जताते हुए चेतावनी जारी की है
आइएमडी का कहना है कि तराई उत्तर प्रदेश में आगामी दो-तीन दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल सम्भावना है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश में उस्का बाजार (सिद्धार्थनगर) में सर्वाधिक 11 सेमी. बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि लखनऊ मे भी 4 सेमी. बारिश रिकार्ड की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और इसके आसपास के इलाकों में 24 घंटों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ, आगरा व प्रयागराज समेत कई शहरों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और इसके आसपास के इलाकों में बादल गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
इस संबंध में आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि मानसून ट्रफ हिमालय की तराई में खिसकने के साथ ही प्रदेश के उत्तरी एवं मध्यवर्ती हिस्सों में मानसून सक्रिय हुआ है, जबकि उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश के पास संकेंद्रित कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है। साथ ही मानसून द्रोणी का पूर्वी छोर भी उत्तर में हिमालय की तलहटी की तरफ खिसका है। इसके चलते पूर्वांचल एवं मध्यांचल इलाकों में बारिश के क्षेत्रीय वितरण एवं तीव्रता में वृद्धि होने की संभावना है।