आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में इन दिनों तबादले का दौर शुरू हो गया है। शासन ने सोमवार को फिर दो आइएएस और छह पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। मथुरा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व आइएएस प्रशांत नागर को मऊ का मुख्य विकास अधिकारी और सहारनपुर की मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्या को इटावा का मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।
इसके अलावा इसमें जिन छह पीसीएस अफसरों का तबादला हुआ, उनमें मऊ के मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में मुख्य महाप्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही इटावा के मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार को विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं जौनपुर के नगर मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी को एटा का एडीएम वित्त, बिजनौर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह को जौनपुर का नगर मजिस्ट्रेट, मुरादाबाद के नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र पाल सिंह को औरेया का एडीएम वित्त और जौनपुर की उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह को मुरादाबाद का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- यूपी में चार-चार IAS व PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी हुई थी। एक साथ चार आइएएस और चार पीसीएस अधिकारियो का ट्रांसफर हुआ है, जिसमें आईएएस अफसरों के हुए तबादले में केवल शीर्ष स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर जाकर कार्यभार संभालने का आदेश दिया है।